मुंबई: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी एक किताब में एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क के सोहो इलाके में एक कैफे में अपनी दोस्त के साथ बैठे थे, तभी एक खूबसूरत वेट्रेस उन्हें लगातार घूर रही थी.
वेट्रेस ने नवाजुद्दीन से पूछा कि क्या वह एक्टर हैं, जिसका जवाब उन्होंने ‘हां’ में दिया. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी किताब में बताया कि शादीशुदा होने के बावजूद उन्होंने उस वेट्रेस के साथ वन-नाइट स्टैंड किया.