नीमच, मध्य प्रदेश: नीमच जिले के जावद क्षेत्र में बावल वन क्षेत्र की लगभग 5 हेक्टेयर वन भूमि, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1 करोड़ है, को बुधवार को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। राजस्व, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने इस बड़े अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
मुख्य वनसंरक्षक उज्जैन, एम.आर. बघेल; वनमंडलाधिकारी नीमच, एस.के. अटोदे; और उप वनमंडलाधिकारी दशरथ अखंड के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। वनपरिक्षेत्र अधिकारी जावद, विपुल प्रभात करोरिया; तहसीलदार जावद, नवीन गर्ग; और थाना प्रभारी जावद, जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में टीम ने बावल के कक्ष पी-35 में अतिक्रमण के प्रयास को विफल कर भूमि को वन विभाग के कब्जे में लिया।

अतिक्रमण हटाने के बाद, जेसीबी मशीनों की मदद से कंटूर ट्रेंच और डबरा डबरी जैसी अतिक्रमणरोधी संरचनाएं बनाई गईं और बीज बोए गए। इस कार्रवाई से वन विभाग ने वन एवं वन संपदा की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का स्पष्ट संदेश दिया है।
बाइट: दशरथ अखंड, उप वनमंडलाधिकारी जावद