https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Friday, October 17, 2025
HomeBreaking Newsनीमच: अधिवक्ता के सूने मकान पर चोरों का चौथा धावा, लाखों के...

नीमच: अधिवक्ता के सूने मकान पर चोरों का चौथा धावा, लाखों के आभूषण व नकदी चोरी; परिवार गया था घूमने

नीमच, मध्य प्रदेश।शहर में चोरी की घटनाओं पर पुलिस का नियंत्रण नहीं दिख रहा है। दो दिन पहले हुई तीन चोरियों का खुलासा पुलिस अभी तक कर भी नहीं पाई थी कि रविवार को एक और बड़ी वारदात हो गई। इस बार, चोरों ने शिक्षक कॉलोनी निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र पटवा के सूने मकान को निशाना बनाया और लाखों रुपये के आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गए।

परिवार के बाहर जाने पर दिया वारदात को अंजामअधिवक्ता सुरेंद्र पटवा अपने परिवार सहित घूमने के लिए शुक्रवार शाम को नीमच से निकले थे। रविवार रात लगभग 10 बजे, उन्होंने अपने पड़ोसी छोटे भाई राजेश पटवा और अन्य को फोन कर घर देखने के लिए कहा। शुरुआत में मेन गेट पर ताला लगा होने से सब कुछ ठीक लगा, लेकिन जब उन्होंने पीछे की गली में जाकर देखा, तो दरवाजा खुला हुआ था।

चोर संभवतः पीछे के रास्ते से ही घर में घुसे। उन्होंने एक लकड़ी के दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और इत्मीनान से पूरे घर की तलाशी ली।

तिजोरी और अलमारियां तोड़कर ले गए सामान

चोरों ने घर के सभी कमरों में रखी अलमारियों के ताले तोड़े और अंदर रखे सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया। मौके पर सोने के आभूषणों की डिब्बियां खाली पड़ी मिलीं, और अलमारी के अंदर वाली तिजोरी के ताले भी टूटे हुए थे। घर की स्थिति से लग रहा है कि यह एक बड़ी चोरी की वारदात है, जिसमें आभूषण, नकदी और अन्य कीमती सामान शामिल है।

चोरी गए माल की अधिकृत जानकारी फिलहाल पुलिस को नहीं मिल पाई है, क्योंकि परिवार शहर से बाहर है। अधिवक्ता पटवा के लौटने पर ही कुल नुकसान का आकलन हो पाएगा।

डॉग स्क्वॉड ने की जांच

सूचना मिलते ही पुलिस टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। डॉग स्क्वॉड को उस जगह ले जाकर स्मेल कराई गई, जहां सामान बिखरा हुआ था, लेकिन डॉग ज्यादा दूर तक नहीं जा सका।

दिनदहाड़े चोरी की आशंका

अधिवक्ता के छोटे भाई राजेश पटवा ने बताया कि उन्होंने रविवार सुबह अपनी छत से अधिवक्ता पटवा के मकान को देखा था, तब आगे और पीछे के दोनों दरवाजे बंद थे। इसका मतलब है कि चोरी की घटना रविवार सुबह के बाद से लेकर रात 10 बजे के बीच हुई है।

चूंकि चोरी पीछे की गली से हुई, जो आम रास्ता नहीं है और वहां कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है, इसलिए आसपास के लोगों को घटना की भनक नहीं लग सकी।

चौथी बार हुई चोरी की वारदात

आसपास के लोगों ने बताया कि जब भी अधिवक्ता पटवा परिवार सहित घर से बाहर जाते हैं, उनके यहां चोरी की वारदात हो जाती है। यह संभवतः चौथी बार है जब उनके घर को निशाना बनाया गया है। एक बार उनकी पत्नी के साथ चेन स्नेचिंग की घटना भी हो चुकी है। इन लगातार हो रही वारदातों से यह शंका जताई जा रही है कि कोई व्यक्ति उनके घर की लगातार रैकी करता है और परिवार के बाहर जाते ही वारदात को अंजाम देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online