मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता आज, 4 जुलाई 2025 को अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं. दिल्ली में 4 जुलाई 1959 को जन्मी नीना गुप्ता ने अपने हर किरदार में खुद को ढाला है और दर्शकों का दिल जीता है.
उनकी पहचान केवल एक दमदार अभिनेत्री तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने ‘खलनायक’ फिल्म के मशहूर गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ में अपने डांस से भी खूब धूम मचाई थी. अभिनय की उनकी परिपक्वता और सहजता फिल्म ‘बधाई हो’ में साफ नजर आई, जहां उन्होंने एक उम्रदराज गर्भवती महिला का किरदार निभाकर खूब वाहवाही बटोरी. हाल के वर्षों में, उन्होंने वेब सीरीज ‘पंचायत’ में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरकर अपनी दूसरी पारी में भी धूम मचा दी है.
पिछले साल, नीना गुप्ता की आत्मकथा ‘सच कहूं तो: मेरी आत्मकथा’ ने प्रकाशन के बाद इंडस्ट्री में भूचाल ला दिया था. इस किताब में उन्होंने अपने जीवन और करियर से जुड़े कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे किए थे, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. नीना गुप्ता आज भी अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं.


