असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राज्य में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए नया आधार कार्ड जारी करने पर रोक लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि यह फैसला बांग्लादेश से हो रहे अवैध प्रवास की चिंताओं को दूर करने के लिए लिया गया है।
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि 18 साल से ज्यादा उम्र के जिन लोगों के पास अभी आधार कार्ड नहीं है, उन्हें आवेदन के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस कदम से राज्य के नागरिकों की सही पहचान सुनिश्चित होगी। यह फैसला राज्य में अवैध घुसपैठ को नियंत्रित करने के सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा माना जा रहा है।