अहमदाबाद और अन्य विमान हादसों से सीख लेते हुए, दो भारतीय इंजीनियरों ने एक क्रांतिकारी कॉन्सेप्ट तैयार किया है, जिसका उद्देश्य विमान दुर्घटनाओं को रोकना है। इस कॉन्सेप्ट को प्रोजेक्ट रीबर्थ नाम दिया गया है, जिसे दुबई स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स पिलानी) के एशेल वसीम और धरसन श्रीनिवासन ने विकसित किया है।
इस प्रोजेक्ट के तहत, विमान को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि अगर किसी कारणवश विमान में कोई खराबी आती है, तो भी वह सुरक्षित लैंड कर सके। यह कॉन्सेप्ट हवाई यात्रियों की जान बचाने में काफी मददगार साबित हो सकता है। यह तकनीक विमानन सुरक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव ला सकती है।