इंदौर, ब्यूरो। बुधवार को इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश का उद्योग जगत हमारे बीच है, मैं आप सभी का हृदय से स्वागत करता हूँ। आपके स्वागत में मध्यप्रदेश ने पलक पावड़े बिछाए हैं। अपने इंदौर ने और मध्यप्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता ने आपका स्वागत किया है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी परसों भी हमारे बीच पधारे थे, आज भी जीआईएस का वर्चुअल उद्घाटन वो कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj से इंदौर में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के प्रथम दिवस पर @Accenture की चेयरमैन श्रीमती @rekha_m_menon जी ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी सार्थक चर्चा की। #InvestMPGIS2023 #InvestMP #FutureReadyMadhyaPradesh pic.twitter.com/GhCg4SLhqN
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 11, 2023
उनके नेतृत्व में एक नये भारत का उदय हो रहा है। वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली, सम्पन्न, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत।आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए मुझे आप सभी के साथ आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाना है। इसके लिए हमने रोडमैप बना लिया है। मैं आज विश्वास के साथ कह रहा हूँ की भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन भारत ही कराएगा।