दिल्ली: निजी कूरियर कंपनियों की तर्ज पर अब डाक विभाग ने भी दिल्ली में घर-घर से पार्सल लेने और पहुंचाने की सेवा शुरू कर दी है. इस नई पहल से दिल्लीवासियों को पार्सल भेजने में और अधिक सुविधा मिलेगी.डाकिये अब सीधे आपके घर से पार्सल लेंगे और उन्हें निर्धारित पतों पर पहुंचाएंगे. दिल्ली डाक सर्किल ने इस सेवा के लिए मोबाइल पार्सल बुकिंग वैन तैनात की हैं, जो विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से पार्सल एकत्र करेंगी.
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 011-20831016 और 011-20831052 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. यह कदम डाक विभाग को डिजिटल युग में और अधिक प्रासंगिक बनाने और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.