Thursday, July 3, 2025
HomeThe WorldNew York governor taking a dig at US President Trump on Coronavirus...

New York governor taking a dig at US President Trump on Coronavirus | न्यूयॉर्क के गवर्नर ने US के राष्ट्रपति पर कसा तंज, कहा- ‘हमारे पास प्रेसिडेंट ट्रम्प हैं, किंग ट्रम्प नहीं’

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क में मंगलवार को पिछले 24 घंटों में 778 लोगों ने कोरोनो वायरस (Coronavirus) से अपनी जिंदगी गंवा दी. जबकि वहां के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो (Andrew Cuomo) का कहना है कि अस्पताल में आने वाले नए मामलों की संख्या कम हुई है.

कोरोना वायरस के कारण न्यूयॉर्क में मृत्यु का आंकड़ा 10,834 तक पहुंच गया है. मंगलवार को यहां टोल 671 था. यह एक दिन में शहर में  हुई मौतों की सबसे बड़ी संख्या थी. 

क्यूहमो ने कहा, “हम संक्रमण की दर कम कर रहे हैं. हम हर दिन इस महामारी से संक्रमित हो रहे मरीजों की संख्या का ग्राफ बदल रहे हैं. हमने दिखाया है कि हम वायरस को नियंत्रित करते हैं, वायरस हमें नियंत्रित नहीं करता है.”

दुनिया भर में संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या 584,073 रोगियों के साथ सबसे ज्यादा है, जिनमें 23,700 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

इतनी मौतों के बावजूद, न्यूयॉर्क के गवर्नर ने सोमवार को कहा था कि वह अगले महीने शहर को व्यवसाय के लिए खोलने की योजना पर काम कर रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा शहर को न खोलने की इच्छा जताने के बाद क्युमो ने ट्रम्प (Donald Trump) पर कटाक्ष किया. एक अमेरिकी समाचार चैनल से बात करते हुए न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कहा, “हमारे पास ‘किंग ट्रम्प’नहीं हैं, हमारे पास ‘राष्ट्रपति ट्रम्प’हैं.”

ये भी पढ़ें: कोरोना से जूझ रहे अमेरिका ने लिया एक्‍शन, WHO की फंडिंग रोकी

न्यूयॉर्क के गवर्नर की यह टिप्पणी सोमवार को ट्रम्प के यह कहने के बाद आई, “जब कोई संयुक्त राज्य का राष्ट्रपति होता है तो पूरी शक्तियां उसके पास होती हैं और राज्यपाल जानते हैं कि बिना राष्ट्रपति की मंजूरी के कुछ नहीं कर सकते.”

LIVE TV




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100