न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक पारी और 359 रनों से जीत हासिल की है। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।
मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी पूरी टीम सिर्फ 125 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 601 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। न्यूजीलैंड की ओर से डेवन कॉन्वे (153 रन), हेनरी निकोल्स (150 नाबाद) और रचिन रवींद्र (165 नाबाद) ने बेहतरीन शतक जड़े। जिम्बाब्वे की दूसरी पारी भी 117 रन पर सिमट गई, जिससे न्यूजीलैंड ने यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की।


