भारत रत्न अमर्त्य सेन ने कहा है कि दिल्ली की हिंसा बेहद चिंताजनक हैं. वहीं, केजरीवाल सरकार ने हिंसा पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने का ऐलान किया है. सरकार की घोषणा के बाद दिल्ली हिंसा में अब तक मुआवजे के लिए Ex-gratia पाने के लिए सिर्फ 69 आवेदन आए हैं. इसके अलावा हिंसा की वजह से सीबीएसई ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को 29 फरवरी तक स्थगित किया था. अब 2 मार्च से सभी परीक्षाएं तय शेड्यूल से ही कराई जाएंगी.
1. दिल्ली हिंसा: अमर्त्य सेन बोले- पुलिस रही नाकाम, अल्पसंख्यकों पर हुआ जुल्म
भारत रत्न अमर्त्य सेन ने कहा है कि दिल्ली की हिंसा बेहद चिंताजनक हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल के बोलपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि दिल्ली जैसी हिंसा में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सबसे ज्यादा मारपीट और तकलीफ झेलनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि इस दौरान बच्चों और महिलाओं को सबसे ज्यादा मुश्किल होती है और वे हिंसा के ज्यादा शिकार होते हैं. नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने कहा कि वे दिल्ली में शिक्षक रह चुके हैं और उन्हीं इलाकों में रहते थे जहां हिंसा हुई है.
2. Delhi Violence: दर्द पर मुआवजे का मरहम, पीड़ित परिवारों को आज से मदद देगी केजरीवाल सरकार
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में भड़की हिंसा के बाद अब दिन-ब-दिन हालात सुधर रहे हैं. इलाके में पिछले कुछ दिनों से शांति है और जनजीवन को सामान्य करने की कोशिशें तेजी से जारी हैं. हिंसा में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. इस हिंसा में अब तक 41 लोगों की मौत हो गई. जबकि तमाम लोगों के घर और व्यापार भी हिंसा के भेंट चढ़ चुके हैं. दिल्ली की नवनिर्वाचित सरकार ने इस हिंसा में पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने का ऐलान किया है.
3. किसान की खुदकुशी पर BJP सांसद के बेतुके बोल, कहा- प्रेशर में उनका दिमाग काम नहीं किया
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कर्ज में डूबे किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं किसान की मौत पर अब बीजेपी के सांसद उपेंद्र रावत के बेतुके बोल सामने आए हैं. एक तरफ सांसद मृतक के परिजनों से मिलकर मजिस्ट्रेट जांच करवाने का आश्वासन दे रहे हैं तो दूसरी तरफ कर्ज में डूबे किसान की मौत पर प्रशासन के पक्ष में खड़े हुए नजर आते है. वहीं राजस्व टीम के जरिए कर्ज में डूबे किसान की कस्टडी में जहर खाने से हुई मौत पर बीजेपी सांसद उपेंद्र रावत ने बेतुका बयान दिया है.
4. कोरोना वायरस: ईरान से आने वाले यात्रियों की भारत में एंट्री पर रोक
कोरोना वायरस को लेकर भारत काफी सतर्क रह रहा है. हालांकि केरल में तीन लोगों की पहचान कोरोना संक्रमित के रूप में हुई थी. लेकिन अब तीनों स्वस्थ हैं. चीन में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैला है और वहां तीन हजार के करीब लोग इस गंभीर बीमारी की चपेट में आकर जा गंवा चुके हैं. भारत कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर पहले से काफी सक्रीय है और इससे निपटने के लिए कई सख्त फैसले भी लिए हैं.
5. CBSE Board Exams 2020: दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में अब तय समय से होंगी CBSE की परीक्षाएं
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में भड़की हिंसा के बाद अब पिछले कुछ दिनों में तेजी से हालात सुधर रहे हैं. प्रशासन और पुलिस दोनों जनजीवन सामान्य करने की कोशिश में लगा हुआ है. यही वजह है कि इलाकों में शांति भी नजर आ रही है. हालातों में तेजी से हो रहे सुधार को देखते हुए सीबीएसई ने भी यह तय किया है कि हिंसाग्रस्त इलाकों में भी अब आगे की परीक्षाएं पहले से ही तय शेड्यूल के मुताबिक की आयोजित की जाएंगी.