1- कोरोना पर आमने-सामने केंद्र-बंगाल, गृह मंत्रालय का आरोप- नहीं किया सहयोग
कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और बंगाल सरकार में ठनती नजर आ रही है. गृह मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि इंटर-मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीमों (ICMTs) के साथ पश्चिम बंगाल में प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है. टीम को राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों से मिलने नहीं दिया जा रहा है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को पत्र लिखकर कहा कि मंत्रालय के ध्यान में लाया गया है कि कोलकाता और जलपाईगुड़ी में इंटर-मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीमों के लिए राज्य और स्थानीय प्रशासन की ओर से जरूरी सहयोग नहीं किया गया.
2- जंगल के रास्ते फरीदाबाद पहुंचे 60 मजदूर, पुलिस ने वापस दिल्ली लौटाया
जंगल के रास्ते फरीदाबाद पहुंचे करीब 60 मजदूरों को फरीदाबाद पुलिस ने रोक दिया और आगे जाने की इजाजत नहीं दी. ये लोग दिल्ली के मैदान गढ़ी में पहाड़ी इलाकों से होते हुए जंगल के रास्ते फरीदाबाद पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने इन्हें रोक दिया. बता दें, लॉकडाउन की वजह से सवारी के सभी साधन बंद हैं और लोगों को इधर-उधर जाने में काफी असुविधा हो रही है. कई लोग पैदल ही घर की ओर निकल पड़े हैं जिन्हें पुलिस रोक कर क्वारनटीन सेंटर में डाल रही है.
3- शिवराज ने मंत्रियों को सौंपी संभागों की जिम्मेदारी, जल्द होगा विभागों का बंटवारा
कोरोना संकट के बीच मंगलवार को मध्य प्रदेश में शिवराज कैबिनेट का विस्तार हुआ. शपथ के बाद कैबिनेट की बैठक हुई और इसके तुरंत बाद मंत्रियों को संभाग की जिम्मेदारी दे दी गई. हर मंत्री को 2-2 संभाग दिए गए हैं. सीएम शिवराज सिंह ने कार्यों का विभाजन कर दिया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही उन्हें विभाग भी बांट दिया जाएगा.
4- इमरान खान का हो सकता है कोरोना टेस्ट, हाथों से चेक देने वाला शख्स निकला पॉजिटिव
दुनिया के दूसरे मुल्कों की तरह पाकिस्तान भी कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है. अब इस वायरस की आंच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तक पहुंचती दिखाई दे रही है. इमरान खान का कोरोना वायरस का टेस्ट किया जा सकता है. मंगलवार को उनके डॉक्टर ने यह बात कही. दरअसल, फैसल एधी नाम के सामाजिक कार्यकर्ता ने हाल ही में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से मिलकर उन्हें चंदे का एक चेक दिया था. अब फैसल एधी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
5- कच्चा तेल लुढ़का: लॉकडाउन के बाद क्या पेट्रोल-डीजल के दाम में होगी भारी कटौती?
कच्चे तेल के दाम में ऐतिहासिक गिरावट के बाद अब चर्चा का विषय यह बन गया है कि क्या भारत में इसका कोई फायदा मिलेगा? लॉकडाउन के बीच तो उम्मीद कम है, लेकिन क्या इसके बाद पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी कटौती करने को तैयार होंगी, यह देखने वाली बात होगी.