कानपुर। शहर में देर शाम हुए स्कूटर ब्लास्ट मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। NIA की एक विशेष टीम इस मामले की गहनता से जांच के लिए लखनऊ से कानपुर रवाना होगी।इस भीषण धमाके में 8 लोग झुलस गए थे। विस्फोट दो स्कूटरों में हुआ था, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी।
जांच एजेंसियां जुटीएक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है और धमाके के कारणों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने ब्लास्ट हुए स्कूटरों का पता लगा लिया है, और उन्हें चलाने वाले लोगों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
कानपुर ब्लास्ट मामले की जांच में पहले से ही एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) जैसी प्रमुख एजेंसियां जुटी हुई हैं। अब NIA की एंट्री से इस बात के संकेत मिलते हैं कि जांच एजेंसियां इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही हैं और किसी भी संभावित साजिश के पहलू को खंगालना चाहती हैं।विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह धमाका किसी आतंकी गतिविधि का हिस्सा था, या इसके पीछे कोई अन्य कारण था।