Wednesday, July 2, 2025
HomeNationNihangs injured a few Police officers and a Mandi Board official at...

Nihangs injured a few Police officers and a Mandi Board official at Sabzi Mandi Patiala Punjab – पटियाला में निहंगों ने पुलिस पर बोला हमला, ASI का काटा हाथ, DGP बोले

पटियाला में 'निहंगों' ने पुलिस पर बोला हमला, ASI का काटा हाथ, DGP बोले- जल्द होगी सख्त कार्रवाई

घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

खास बातें

  • पटियाला के सनौर स्थित सब्जी मंडी की घटना
  • निहंग सिखों ने पुलिस पर बोला हमला
  • घायल पुलिसकर्मियों का चल रहा इलाज

पटियाला:

पंजाब (Punjab) के पटियाला जिला स्थित सनौर में सब्जी मंडी के बाहर निहंगों ने आज (रविवार) पुलिस पर हमला बोल दिया. घटना सुबह 6 बजे की बताई जा रही है. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. निहंगों ने मंडी बोर्ड के एक अधिकारी को भी घायल किया है. मिली जानकारी के अनुसार, निहंग सिखों ने पुलिस पर तलवार से हमला बोला. उन्होंने एक एएसआई का हाथ कलाई से काट दिया. एएसआई को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. वहां उनकी सर्जरी की जा रही है. अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, हमला करने के बाद निहंग एक गुरुद्वारे में छिप गए हैं. पुलिस उन्हें सरेंडर करने के लिए कह रही है.

पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने इस बारे में ट्वीट करते हुए बताया, ‘आज सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में निहंगों के एक समूह ने पटियाला की सब्जी मंडी में कुछ पुलिस अधिकारियों और मंडी बोर्ड के एक अधिकारी को घायल कर दिया. हरजीत सिंह, ASI जिनका हाथ कट गया, वो PGI चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. मैंने PGI के निदेशक से बात की है जिन्होंने सर्जरी के लिए PGI के शीर्ष प्लास्टिक सर्जन को नियुक्त किया है. सर्जरी अभी शुरू ही हुई है. निहंग समूह को गिरफ्तार किया जाएगा और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी.’

एक अन्य ट्वीट में घायल एएसआई के इलाज के बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी ने बताया, ‘PGI द्वारा पूर्ण समर्थन दिए जाने को लेकर आभारी हूं. PGI के डायरेक्टर ने मुझे बताया कि दो वरिष्ठ सर्जनों द्वारा सर्जरी शुरू हो चुकी है. वह अपनी ओर से हर मुमकिन कोशिश करेंगे. हम सभी वाहेगुरु से उनके पूरी तरह स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.’ 

VIDEO: लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस की टीम पर हमला




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100