निवाड़ी, मध्य प्रदेश: निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील के अंतर्गत गिरार खिरक में वन विभाग ने अब तक की अपनी सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रशासन, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीमों ने मिलकर वर्षों से दबंगों के कब्जे वाली 180 एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया है। इस जमीन की अनुमानित कीमत कई करोड़ रुपये आंकी गई है।यह विशाल ऑपरेशन बेहद संगठित और योजनाबद्ध तरीके से चलाया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए 11 जेसीबी मशीनों का उपयोग किया गया और यह कार्य लगातार 9 घंटे तक चला।
कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सात थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति ठाकुर, एसडीओपी और सभी थाना प्रभारी मौके पर मौजूद थे।वन रेंजर आकाश राजपूत ने बताया कि इस 180 एकड़ जमीन पर सीताराम और मंगल सिंह यादव नामक व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिन्होंने कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद जमीन खाली नहीं की थी। इस अभूतपूर्व कार्रवाई की रूपरेखा कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने एक दिन पहले पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया और डीएफओ राजाराम परमार के साथ मिलकर तैयार की थी।
एसडीएम सतीश वर्मा, तहसीलदार शुभम मिश्रा, पटवारी, डीएफओ राजाराम परमार, रेंजर आमिर खान, रेंजर आदित्य पुरोहित सहित पूरा प्रशासनिक अमला इस बड़े अभियान में शामिल रहा। अतिक्रमण हटाने के बाद भूमि में गहरे गड्ढे खुदवा दिए गए हैं, ताकि भविष्य में कोई दोबारा कब्जा न कर सके। इस दौरान अतिक्रमणकारियों द्वारा बनाए गए करीब आधा दर्जन पक्के मकानों को भी ध्वस्त किया गया।कलेक्टर जांगिड़ के कार्यकाल में यह अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जो ओरछा से लेकर पृथ्वीपुर तक सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठे भू-माफियाओं पर प्रशासन की लगातार बढ़ती सख्ती को दर्शाता है।


