भारतीय क्रिकेट टीम में वनडे की कप्तानी में हुए बदलाव को लेकर पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी निराशा और हैरानी जाहिर की है। रोहित शर्मा को हटाकर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान सौंपे जाने के फैसले पर हरभजन ने सवाल उठाए हैं।
हरभजन सिंह ने इसे ‘चौंकाने वाला फैसला’ बताते हुए कहा कि यह समझना मुश्किल है कि रोहित शर्मा को कप्तानी से क्यों हटाया गया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “रोहित का व्हाइट बॉल क्रिकेट (सीमित ओवरों के प्रारूप) में बहुत अच्छा रिकॉर्ड है। ईमानदारी से कहूं तो, उन्हें कप्तान के रूप में न देखना थोड़ा हैरान करने वाला है, खासकर तब जब उन्हें टीम में चुना गया है।” हरभजन ने इस बात पर जोर दिया कि जब एक सीनियर खिलाड़ी टीम में है और उसका कप्तानी रिकॉर्ड अच्छा है, तो बदलाव क्यों किया गया।
गिल को जिम्मेदारी देने के समय पर संदेह
शुभमन गिल की प्रतिभा की तारीफ करते हुए भी, हरभजन सिंह ने उन्हें कप्तानी सौंपे जाने के समय पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “गिल बहुत प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्हें यह जिम्मेदारी 6-8 महीने या सालभर बाद दी जाती तो यह फैसला ज्यादा ठीक रहता।”भज्जी के इस बयान से चयनकर्ताओं के निर्णय पर एक नई बहस छिड़ गई है। उनका मानना है कि रोहित शर्मा के अनुभव और सफल कप्तानी रिकॉर्ड को देखते हुए, कप्तानी परिवर्तन के लिए थोड़ा और इंतजार किया जा सकता था, जिससे शुभमन गिल को दबाव झेलने के लिए और समय मिल जाता।