https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Wednesday, December 3, 2025
HomeThe WorldNot the time to end lockdown but modify measures says British PM...

Not the time to end lockdown but modify measures says British PM Boris Johnson| ‘समय लॉकडाउन को खत्म करने का नहीं बल्कि उपाय करने का है’: बोरिस जॉनसन

लंदन: ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने रविवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन तुरंत खत्म नहीं होगा. ब्रिटेन में 1 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को आसान बनाने के लिए सरकार कुछ योजनाओं पर काम कर रही है.

टीवी पर दिए गए संबोधन में जॉनसन ने कहा, ‘इस सप्ताह तो लॉकडाउन नहीं हटाया जा सकता , इसके बजाए हम उपायों को संशोधित करने के लिए शुरुआती एहतियाती कदम उठा रहे हैं.’

बोरिस जॉनसन ने कहा कि जो लोग घर से काम नहीं कर सकते उन्हें सोमवार से ऑफिस जाने की इजाजत दे दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि लोग बुधवार से व्यायाम और खेल आदि गतिविधियों के लिए बाहर जा सकेंगे, लेकिन तब ही जब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के इस गांव में 365 दिन रहता है Lockdown, डर-डर कर रहते हैं यहां के लोग

उन्होंने कहा कि, ‘आप अपने स्थानीय पार्क में धूप में बैठ सकते हैं, आप ड्राइव करके किसी भी दूसरी जगह जा सकते हैं, आप खेल भी खेल सकते हैं लेकिन केवल अपने घर के सदस्यों के साथ.’

ब्रिटिश पीएम ने एक पांच-स्तरीय एलर्ट सिस्टम रखा जिसका इस्तेमाल सरकार वैज्ञानिक डेटा का उपयोग कर वायरस के प्रसार की दर को मॉनिटर और ट्रैक करने के लिए करेगी, इसे ‘R’ दर कहा जाएगा.

बोरिस जॉनसन ने अपने एलर्ट सिस्टम के ‘लेवल’ के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘लेवल 1 का मतलब है कि यह बीमारी अब ब्रिटेन में मौजूद नहीं है. लेवल 5 सबसे गंभीर है. लॉकडाउन के दौरान हम लेवल 4 में रहे हैं, और आपके त्याग के लिए धन्यवाद कि अब हम लेवल 3 में कदम रखने की स्थिति में हैं.’

LIVE TV

बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अब तक करीब 32 हजार लोगों की जान जा चुकी है.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam