मैड्रिड: दुनिया में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देशों में से एक स्पेन से राहत भरी खबर आई है. यहां बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौत का आंकड़ा 400 से नीचे गिर गया है. यानी कि रविवार को मौतों की संख्या 410 से घटकर 400 हो गई थी. जबकि सोमवार को स्पेन में वायरस के कारण 399 लोगों की मौत हुई.
जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस संसाधन केंद्र के लाइव ट्रैकर के अनुसार, देश में COVID-19 के 2,00,210 मामले हैं, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है. अमेरिका में अब तक 7,59,786 मामले सामने आ चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी फर्नांडो साइमन ने कहा, “आज पहली बार मौतों के आंकड़े 400 से कम आए हैं. इन आंकड़े ने हमें एक उम्मीद दी है.” अधिकारी ने आगे कहा, “ये बहुत उत्साहजनक आंकड़े हैं.”
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस वैश्विक कूटनीति में डाल रहा ‘दरार’, इन देशों में बढ़ा मनमुटाव
इस बीच स्पेनिश बैंक ने चेतावनी दी है कि COVID-19 महामारी के कारण अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत और 13.6 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है. बैंक ने कहा कि मौजूदा लॉकडाउन के आधार पर स्थिति में भारी अनिश्चितता है.
स्पेन ने मरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी को देखते हुए 14 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की थी. देश में वायरस के कारण 20,852 मौतें हुई हैं. यूरोप में इटली के बाद मौतों की संख्या के मामले में यह दूसरे नंबर है. इटली में अब तक 23,660 मौतें दर्ज की गई हैं.
ये भी पढ़ें- DNA ANALYSIS: खाकी ने तोड़ा देश का भरोसा, जानें पालघर साधु हत्याकांड की पूरी कहानी
पिछले शनिवार को स्पेन ने कहा था कि उसने लॉकडाउन को 9 मई तक बढ़ा दिया है, हालांकि यहां कुछ व्यवसायों को खोलने की अनुमति दी गई थी.
LIVE TV


