बैतूल, मध्य प्रदेश: रविवार को बैतूल रेलवे स्टेशन पर एक दुखद हादसा हो गया, जहां चलती मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रही 20 वर्षीय नर्सिंग छात्रा अमृता नायर की मौत हो गई। उसे बचाने के प्रयास में रोशन अली नामक एक युवक घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना तब हुई जब जयपुर निवासी अमृता, जो बी3 कोच में सफर कर रही थी, स्टेशन पर पानी और नाश्ता लेने के लिए उतरी थी। जैसे ही ट्रेन चलने लगी, उसने जल्दबाजी में वापस चढ़ने का प्रयास किया। कोच के दरवाजे पर खड़े रोशन अली ने उसे खींचने की कोशिश की, लेकिन दोनों का संतुलन बिगड़ गया और वे प्लेटफॉर्म पर गिर गए। अमृता ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
घायल रोशन अली, जो मैसूर में श्रमिक के रूप में कार्यरत है, अस्पताल में उपचाराधीन है। इस हादसे के कारण ट्रेन को लगभग 27 मिनट तक स्टेशन पर रोका गया। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और उसकी साथी यात्री एंजल थॉमस सदमे में है।रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें, क्योंकि यह बेहद खतरनाक हो सकता है।


