Tuesday, July 1, 2025
HomeUncategorizednusrat jahan instagram: ... तो इसलिए हमें लगता है कि सभी लड़कियों...

nusrat jahan instagram: … तो इसलिए हमें लगता है कि सभी लड़कियों को ट्राई करना चाहिए नुसरत जहां का यह स्टाइल – nusrat jahan black top and jeans look is perfect for comfortable and stylish way to work from home

लॉकडाउन और वर्क फ्रॉम होम के चक्कर में लड़कियां घर के कपड़ों में ही पूरा दिन बिता रही हैं, लेकिन अगर नुसरत जहां की लेटेस्ट तस्वीर में दिखे फैशन को वे फॉलो करें तो कंफर्ट के साथ ही उन्हें स्टाइलिश बने रहने का भी मौका मिल जाएगा।

Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

नुसरत जहां इन दिनों लॉकडाउन के बीच घर में रोज नई-नई डिशेज बना रही हैं। वह अपने फैन्स के साथ भी इन कुकिंग विडियोज को शेयर करते हुए उन्हें भी लजीज पकवान बनाने के लिए मोटिवेट करती दिखीं। वैसे लॉकडाउन के बीच नुसरत की लेटेस्ट तस्वीर फैन्स को काफी पसंद आ रही है, और हमें तो लगता है कि फोटो में दिखाई दिए नुसरत के स्टाइल को सभी लड़कियों को कॉपी करना चाहिए।

ऐक्ट्रेस और सांसद नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम पर सेल्फी शेयर की है। इसमें वह ब्लू डेनिम जींस और उसके साथ ब्लैक स्लीवलेस टॉप विद वाइट लाइन्स पहनी दिख रही हैं। लुक को कैजुअल रखते हुए उन्होंने अपने बालों को खुला रखा और उन्हें नैचरल वेव्स में ही रहने दिया।

बात करें मेकअप की तो इस सिलेब्रिटी ने नो-मेकअप लुक चुनते हुए अपने चीक्स को ब्लशर से हाईलाइट किया और आईज पर आईलाइनर व मस्कारा को यूज किया। मेकअप की हाईलाइट उनके लिप्स थे जिस पर उन्होंने मैट फिनिश रेड लिपस्टिक यूज की थी। यह पूरा लुक उन्हें बेहद फ्रेश फील दे रहा था।

आप भी चाहे वर्क फ्रॉम होम कर रही हों या फिर नहीं लेकिन नुसरत के इस लुक को जरूर ट्राई कर सकती हैं। रोज-रोज पजामा-टीशर्ट में बैठने से अच्छा है कि जींस और टॉप पहना जाए, यह आपको भी यकीनन ज्यादा अच्छा फील करवाएगा। साथ ही में अचानक किसी का विडियो कॉल आ जाने या फिर मीटिंग शेड्यूल हो जाने की स्थिति में आपको तैयार होने के लिए दौड़ना नहीं पड़ेगा।

साड़ी में नजर आती है नुसरत जहां की असली खूबसूरती

  • साड़ी में नजर आती है नुसरत जहां की असली खूबसूरती

    अब इस साड़ी को ही देख लीजिए। इस तस्वीर में नुसरत कांजीवरम साड़ी पहनी दिखाई दे रही हैं। वैसे तो कांजीवरम में अक्सर ऐक्ट्रेस रेखा ही दिखाई देती हैं, जो ज्यादातर गोल्डन ऐंड वाइट कलर की साड़ियां चुनती हैं। हालांकि, नुसरत की यह तस्वीर दिखाती है कि इस फैब्रिक में भी कितने खूबसूरत कलर्स आते हैं। उन्होंने लाइट पर्पल, गोल्डन ऐंड सिल्वर पैटर्न वाली साड़ी चुनी थी। इसके साथ उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना था, जिसमें पीछे डोरी डिजाइन था। नुसरत ने अपने लुक को एलिगेंट टच देते हुए कुंदन ऐंड पर्ल के लॉन्ग डैंगलर्स और कुंदन जड़े बैंगल्स चुने थे।

  • पार्टी परफेक्ट ब्लैक साड़ी

    किसी रिसेप्शन पार्टी में जाना है या दोस्त की शादी में शामिल होना है, नुसरत की यह ब्लैक साड़ी परफेक्ट चॉइस हो सकती है। इस साड़ी में किया गया ओवरऑल स्टड वर्क और उसके साथ पल्ले पर किया गया ब्रॉड ऐंड रिच फ्लोरल थ्रेड वर्क साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगाता दिखा। ऐक्ट्रेस ने इसके साथ वेलवेट का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना था। बात करें जूलरी की तो उन्होंने छोट ईयरपीस पहने थे जिसमें ब्लैक ऐंड वाइट स्टोन के साथ वाइट पर्ल लगा था। वैसे इस लुक को और खास उनके बालों में लगे गुलाब के फूल बना रहे थे। अगर चाहें तो आप भी इस तरह की हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

  • ब्यूटीफुल ऐंड एलिगेंट

    अगर आपको ब्यूटीफुल ऐंड एलिगेंट नजर आना है तो नुसरत की यह कोरा मसलिन सिल्क लाइट पर्पल शेड की साड़ी परफेक्ट है। इस साड़ी को पूरी तरह से प्लेन रखते हुए बॉर्डर पर ब्लैक ऐंड सिल्वर टाइटली निड ज़िग-जैग वर्क किया गया है। नुसरत ने इसके साथ सिल्वर बेस्ड स्टेटमेंट जूलरी पहनी थी। वहीं हाथों में उन्होंने डायमंड स्टडिड लाइट वेट बेंगल्स पहने थे। उनका यह लुक ऐसा है जिसे यंग विमिन आसानी से कैरी कर सकती हैं।यह भी पढ़ें: सिल्क की साड़ियों को रखते हुए कहीं आप तो नहीं कर रहीं ये गलतियां

  • सिल्क की यह साड़ी भी है शानदार

    वैसे अगर आपको पार्टी में जाना है तो नुसरत की यह ब्लू कोरा मसलिन सिल्क साड़ी शानदार रहेगी। इसमें ओवरऑल माइक्रो गोल्डन पोल्का डॉट्स हैं, तो वहीं बॉर्डर गोल्डन रखी गई है जो उसे शादी जैसे फंक्शन में जाने के लिए अच्छी चॉइस बनाती है। वैसे आप चाहें तो नुसरत की तरह ही फ्लोरल प्रिंट का ब्लाउज ले सकती हैं जो कॉन्ट्रॉस्टिंग इफेक्ट क्रिएट करते हुए आपके लुक को और स्टाइलिश बना देगा। इस तस्वीर में ऐक्ट्रेस गले में चोकर स्टाइल नेकपीस पहनी दिखाई दे रही हैं, जिसमें ब्लू स्टोन्स लगे दिखे जो साड़ी से मैच कर रहे थे। वहीं हाथों में नुसरत ने लाइट वेट बैंगल्स पहने थे।यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी की वार्डरॉब है बड़े काम की, मैडम से सीखिए साड़ी में कैसे दिखें स्टाइलिश नारी

  • वेडिंग परफेक्ट लुक

    अगर आपकी बहन की या किसी क्लोज कजिन की शादी है तो यकीन मानिए नुसरत जैसी वेलवेट की साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। इस तस्वीर में नुसरत रॉयल ब्लू कलर की वेलवेट की साड़ी पहनी दिख रही हैं, जिस पर ओवरऑल गोल्डन बूटी वर्क किया गया है, वहीं बॉर्डर पर भी गोल्डन थ्रेड वर्क दिखाई देता है। इस लुक को और भी ज्यादा रिच लुक नुसरत का ब्लाउज दे रहा था जिस पर हेवी मैचिंग गोल्डन वर्क किया गया था। वहीं नुसरत की कॉन्ट्रास्टिंग स्टोन कलर की गोल्डन जूलरी उन्हें और गॉरजस लुक दे रही थी। (सभी फोटो साभार: nusratchirps)

अगर आप मेकअप नहीं भी करना चाहती हैं तो बीबी या सीसी क्रीम यूज कर सकती हैं। इस तरह की क्रीम न भी लगाएं तो सिर्फ काजल और कोई न्यूट टोन या मैट फिनिश की लिपस्टिक भी आपके चेहरे को फ्रेश लुक दे सकती है। यकीन मानिए लॉकडाउन की स्थिति के बीच अगर रोज आप खुद को तैयार करने में थोड़ा सा एफर्ट डालेंगी तो आपको खुद को अंदर से बहुत अच्छा फील होगा।

Web Title nusrat jahan black top and jeans look is perfect for comfortable and stylish way to work from home(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100