पन्ना, मध्य प्रदेश: बुंदेलखंड की धार्मिक नगरी पन्ना में जन्माष्टमी का पर्व पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यहाँ के ऐतिहासिक श्री जुगल किशोर मंदिर में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की विशेष तैयारियाँ की गई हैं। इस शुभ अवसर पर, मंदिर के आराध्य, भगवान जुगल किशोर, एक बहुमूल्य हीरा जड़ित मुरली धारण करेंगे।
यह अनोखी परंपरा इस मंदिर की सदियों पुरानी विरासत का हिस्सा है, जो भक्तों के लिए गहरी आस्था का विषय है। यह मंदिर न केवल अपनी धार्मिक महत्ता के लिए जाना जाता है, बल्कि बुंदेला स्थापत्य कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी है।मंदिर में स्थापित भगवान जुगल किशोर की मूर्ति के बारे में एक प्रचलित मान्यता है कि इसे ओरछा से लाया गया था। जन्माष्टमी के अवसर पर इस विशेष आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पन्ना पहुँचते हैं।