
बीते साल 24 फरवरी को ही श्रीदेवी के निधन की खबर सामने आई थी. इस खबर के अचानक आने के बाद पूरा परिवार और उनके चाहने वाले गम के सागर में डूब गए. श्रीदेवी को पहली फीमेल सुपरस्टार का दर्जा मिला है. उन्होंने अपने अभिनय के दम पर सबका दिल जीत लिया था. लेकिन अब उनकी पुण्यतिथि नजदीक है और ऐसे में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
वायरल हो रही हैं तस्वीरें
श्रीदेवी को इस दुनिया को अलविदा कहे पूरे एक साल का समय होने वाला है. पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड सेलेब्स श्रीदेवी को याद करते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए भी नजर आ रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में श्रीदेवी अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में उनके पति बोनी कपूर और बेटी खुशी कपूर नजर आ रही हैं. वो अपने परिवार के साथ बेहद खुश नजर आ रही थीं. जानकारी के मुताबिक, मौत से पहले श्रीदेवी कुछ इस तरह से अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं. ये तस्वीर उनकी मौत से कुछ घंटों पहले की है.
चेन्नई में रखी गई थी खास पूजा
बता दें कि, हाल ही में श्रीदेवी की आत्मा की शांति के लिए चेन्नई में एक खास पूजा रखी गई थी, जिसमें उनके पति बोनी कपूर, बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर समेत पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ था. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आई थीं.