छतरपुर, मध्य प्रदेश – रबी मौसम 2025-26 की तैयारी के लिए, छतरपुर जिले में किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर एक विशेष अभियान चलाया गया। आईपीएल कंपनी द्वारा हरपालपुर रैक पॉइंट पर प्राप्त एनपीके (16:16:16) उर्वरक को सीधे विभिन्न समितियों और निजी विक्रेताओं तक पहुंचाया गया।
समितियों को मिला 980 मीट्रिक टन उर्वरक
इस अभियान के तहत, जिले की 28 समितियों में प्रति समिति 35-35 मीट्रिक टन, यानी कुल 980 मीट्रिक टन एनपीके उर्वरक भेजा गया। इन समितियों में मातगुवां, अतरार कदारी, गठेवरा, रामपुरा ढिला, रामपुर कुर्रा, मनकारी, नौगांव, मउसहानियां, आलीपुरा, बडागांव, गंज, मनियां, मुडेरी, पठाचितहरी, बंशिया, अनगौर, शाहगढ़, जैतपुर, किशुनगढ़, डिकौली, बंधा, गढ़ीसेमरा, बाजना, सैडारा, भगवा, रामटौरिया, पनवारी और बमनौरा शामिल हैं।
विपणन संघ से भी मिली खाद
विपणन संघ से प्राप्त उर्वरक भी 18 अन्य समितियों को भेजा गया। इसमें बरकौहा, लुगासी, हरपालपुर, भदर्रा, घुवारा, सरकना, पथरगुवा, विक्रमपुर, घवाड, कटहरा, गढ़ीमलहरा, नयाताल, मउखैरा, बिजावर, मैलवार, खैरकला, बीरो और बडामलहरा शामिल हैं। इनमें से अधिकांश समितियों को 35-35 मीट्रिक टन और कुछ को 30-30 मीट्रिक टन, यानी कुल 610 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया गया।
निजी विक्रेताओं को भी मिला उर्वरक
किसानों तक उर्वरक की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए, नौ निजी विक्रेताओं को भी उर्वरक उपलब्ध कराया गया है। इनमें हरसिद्धि एग्रो, श्री बालाजी खाद भण्डारण, जैन मशीनरी ऑटो पार्टस, पारस ट्रेडर्स, सुखनंद जैन, शिव कृषि भण्डारण, जनता कृषि केन्द्र, कृषक अनुसंधान केन्द्र और तिवारी ट्रेडर्स शामिल हैं। इन सभी विक्रेताओं को 25-25 मीट्रिक टन, यानी कुल 225 मीट्रिक टन एनपीके उर्वरक दिया गया है।
इस पहल से कुल 1,815 मीट्रिक टन एनपीके उर्वरक का वितरण हुआ है, जिससे रबी फसल के लिए किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो सकेगी।