भोपाल। देश में सबसे ज्यादा बाघ के लिए विख्यात मध्यप्रदेश के नेशनल पार्क में जंगल के राजा टाइगर से आंखें लड़ाने का मौका फिर लोगों को मिल रहा है। प्रदेश के टाइगर रिजर्व और सेंक्च्युरी में सफारी की बुकिंग खुल गई है। इन रिजर्व और एमपी टूरिज्म की वेबसाइट से बुकिंग कराई जा सकती है। मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क में टाइगर, बारहसिंघा, गौर आदि वन्य प्राणियों को देखा जा सकता है। बांधवगढ़ और पेंच में तो बाघ पूरे परिवार के साथ दर्शन देते हैं। सतपुड़ा रिजर्व के मड़ई में सुरम्य वन के बीच रात बिताना अद्भुत रोमांच देता है।