पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार को एक ‘गलत फैसला’ बताया है।पत्रकार हरिंदर बावेजा की किताब ‘दे विल शूट यू मैडम’ पर चर्चा के दौरान उन्होंने यह बयान दिया।
गलत फैसला: चिदंबरम ने स्पष्ट रूप से कहा कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) जैसे धार्मिक स्थान पर सेना को भेजकर ऑपरेशन चलाना बेहद गलत था।
परिणाम: उन्होंने आगे कहा कि इस गलत फैसले की भारी कीमत तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।चिदंबरम का यह बयान कांग्रेस पार्टी के भीतर ऑपरेशन ब्लू स्टार पर एक महत्वपूर्ण राय को दर्शाता है,
जिसे 1984 में भिंडरावाले और उसके समर्थकों को बाहर निकालने के लिए चलाया गया था। यह ऑपरेशन भारतीय राजनीतिक इतिहास की सबसे विवादास्पद और दुखद घटनाओं में से एक है।