Tuesday, July 1, 2025
HomeBreaking Newsमध्य प्रदेश सरकार के मंत्री ने ऑन कैमरा की 'गुंडागर्दी', बोले- आकर...

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री ने ऑन कैमरा की ‘गुंडागर्दी’, बोले- आकर ठीक कर दूंगा

भोपाल। मध्य प्रदेश के लिए यह चुनावी सीजन है, ऐसे में सभी नेता एक-एक कदम फूंक—फूंककर रख रहे हैं। जरा सी लापरवाही टिकट कटने का कारण बन सकती है। विपक्षी दल कांग्रेस को बैठे बैठाए मुद्दा दे सकती है। ऐसे में नेताओं को संभलकर चलना लाजिमी है, लेकिन ग्वालियर चंबल के गरम खून के एक मंत्री जी ने जनता को ही धमकी दे डाली। दरअसल, ​भिंड जिले में एक न्यूज चैनल का चुनावी कार्यक्रम चल रहा था। इस कार्यक्रम में जनता मंत्री जी से सवाल कर रही थी और मंत्री जी जवाब दे रहे थे। इसी दौरान मंत्री ने अपना आपा खो दिया और एक नागरिक को धमकी दे डाली। कमाल की बात यह है कि शिवराज सरकार के इन मंत्री जी की धमकी कैमरे में कैद हो गई। दरअसल, हुआ यूं कि मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया टीवी कार्यक्रम में लाइव थे। एंकर उनसे सवाल जवाब कर रहा था। बीच—बीच में जनता भी मंत्री जी से सवाल कर रही थी। इसी दौरान एक नागरिक का सवाल मंत्री जी को खटक गया। तत्काल माइक पर ही मंत्री जी बोले- बैठ जाओ चुपचाप, वहीं आकर ठीक कर दूंगा। आकर देखूं क्या? इतना ही नहीं, मंत्री जी ने पुलिस को आदेश दे दिया कि इसे थाना ले जाकर ​बैठा दो। मंत्री जी खड़े होकर गुस्से में बोले…इतना बोलकर वे माइक छोड़ उठ खड़े हुए। गौरतलब है कि राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया (OPS Bhaduria) शिवराज सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। इसी पर नागरिक ने सवाल उठा दिया। आपको बता दें कि भदौरिया सिंधिया समर्थक हैं, वे भिंड की मेहगांव विधानसभा से वर्तमान विधायक है राज्यमंत्री हैं। यह टीवी कार्याक्र्म भिंड की बद्री प्रसाद की बगिया में चल रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100