वॉशिंगटन: अमेरिका (America) में चीनी सोशल मीडिया ऐप TikTok खरीदने की डील को ओरेकल (Oracle) जल्द सील कर सकती है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि ओरेकल TikTok की अमेरिकी हिस्सेदारी खरीदने के बेहद करीब है.
चीन की कंपनी ByteDance के शॉर्ट वीडियो ऐप Tik Tok खरीदने की दौड़ में पहले अमेरिका की दिग्गज IT कंपनी Microsoft बाहर सबसे आगे चल रही थी, लेकिन दोनों कंपनियों के बीच सहमति नहीं बन सकी. Microsoft ने रविवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि ByteDance ने उसका ऑफर ठुकरा दिया है. इसके बाद Oracle भी इस रेस में शामिल हो गई. बता दें कि ट्रंप ने ByteDance को अमेरिका में कारोबार बेचने के लिए 15 सितंबर तक वक्त दिया था.
जल्द लेंगे निर्णय
पत्रकारों के सवालों के जवाब में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘मैंने सुना है कि दोनों कंपनियां जल्द ही डील सील करने वाली हैं’. उन्होंने आगे कहा कि हम जल्द ही निर्णय लेंगे कि क्या दोनों कंपनियों के बीच होने वाले टाई-अप को मंजूरी दी जाए. जिसके बाद ओरेकल TikTok के लिए एक विश्वसनीय प्रौद्योगिकी प्रदाता बन जाएगी.
ट्रंप समर्थक हैं लैरी
डील के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. सीएनबीसी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि ट्रंप प्रशासन जल्द से जल्द इस सौदे को मंजूरी दे सकता है. यदि दोनों कंपनियों के बीच तय समयसीमा से पहले डील साइन हो जाती है, तो TikTok के अमेरिकी ऑपरेशंस को Oracle संचालित करेगी. Oracle के संस्थापक लैरी एलिसन की गिनती प्रमुख ट्रंप समर्थकों में होती है.
अमेरिकी आरोप नकारती रही है कंपनी
अमेरिका में Tik Tok को 17.5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है. Tik Tok को दुनिया भर में एक अरब लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. अमेरिका आरोप लगाता रहा है कि Tik Tok चीन के साथ यूजर्स का डाटा साझा करता है. हालांकि कंपनी लगातार इस बात को नकारती रही है. भारत द्वारा Tiktok पर बैन लगाये जाने के बाद से अमेरिका में भी चीनी कंपनियों को प्रतिबंधित करने की मांग जोर पकड़ने लगी थी.


