भोपाल: भिंड के बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा को पार्टी संगठन ने कड़ी चेतावनी दी है। यह कार्रवाई कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के साथ उनके कथित दुर्व्यवहार के बाद हुई है। संगठन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक को कड़े शब्दों में फटकार लगाई है।
इस बैठक में मध्य प्रदेश के प्रभारी महेंद्र चौहान, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहे। इन वरिष्ठ नेताओं ने विधायक कुशवाहा के आचरण पर नाराजगी व्यक्त की और उन्हें भविष्य में इस तरह के व्यवहार से बचने की सख्त हिदायत दी। संगठन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि पार्टी के किसी भी जनप्रतिनिधि का ऐसा आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिससे प्रशासनिक अधिकारियों का मनोबल गिरे या सरकार की छवि को नुकसान पहुँचे।


