पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर एयर स्ट्राइक की है।पाकिस्तान का दावा है कि इस हमले में उसने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) चीफ मुफ्ती नूर वली महसूद सहित 3 आतंकियों को मार गिराया है। महसूद 2018 से TTP का मुखिया था।
लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, काबुल के अब्दुल हक स्क्वायर के पास कई धमाके सुने गए और लड़ाकू जेट्स भी देखे गए।हालांकि, तालिबान सरकार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि काबुल में केवल एक धमाका सुना गया और स्थिति “कंट्रोल में” है, जिसकी जाँच की जा रही है।
मुख्य बातें:हमला: पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर एयर स्ट्राइक।निशाना: TTP चीफ मुफ्ती नूर वली महसूद समेत 3 आतंकियों को मारने का दावा।तालिबान का रुख: एक धमाके की पुष्टि की, स्थिति नियंत्रण में बताया और जाँच की बात कही।