बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में सऊदी अरब में एक शो के दौरान बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग देश बताया था। उनके इस बयान पर पड़ोसी देश पाकिस्तान में तीखी प्रतिक्रिया हुई है।शहबाज शरीफ सरकार ने सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया है।
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करते हुए अभिनेता को एंटी-टेररिज्म एक्ट (Anti-Terrorism Act) के तहत फोर्थ सेड्यूल (Fourth Schedule) में डाल दिया है। इस लिस्ट में शामिल व्यक्ति पर पाकिस्तान में कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। सलमान खान के इस बयान से बलूचिस्तान के अलगाववादी नेताओं ने खुशी जाहिर की थी, जबकि पाकिस्तान सरकार ने इसे अपनी संप्रभुता पर हमला माना है।


