Thursday, February 6, 2025
HomeNationPakistan removes 1,800 names from terrorist watch list including Zaki-ur-Rehman Lakhvi: Report...

Pakistan removes 1,800 names from terrorist watch list including Zaki-ur-Rehman Lakhvi: Report – FATF की बैठक से पहले पाकिस्तान ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड लखवी सहित 1800 आतंकियों के नाम निगरानी सूची से हटाए

FATF की बैठक से पहले पाकिस्तान ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड लखवी सहित 1800 आतंकियों के नाम निगरानी सूची से हटाए

नई दिल्ली:

दुनियाभर में आतंकवादी गतिविधियों को फंड किए जाने पर नज़र रखने वाली संस्था FATF की आकलन बैठक से पहले पाकिस्तान ने अपनी निगरानी सूची से मुंबई में वर्ष 2008 में हुए आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी गुट लश्कर-ए-तैयबा के आपरेशन कमांडर ज़की-उर-रहमान लखवी समेत 1,800 आतंकवादियों के नाम हटा दिए हैं. यह जानकारी अमेरिकी स्टार्टअप ने दी है, जो सूची को ऑटोमेट (स्वचालित) किए जाने का काम करती है. ये नाम पाकिस्तान के नेशनल काउंटर टेररिज़्म अथॉरिटी (NACTA) द्वारा बनाई जाने वाली सूची से हटाए गए हैं. NACTA की इस सूची की मदद से वित्तीय संस्थानों को संदिग्ध आतंकवादियों से कारोबार और लेनदेन करने से रोका जाता है.

न्यूयार्क से संचालित होने वाली नियामक तकनीकी कंपनी कैस्टेलम.एआई के मुताबिक, वर्ष 2018 की सूची में लगभग 7,600 नाम थे. पिछले 18 महीनों में इस सूची में अब घटकर 3,800 नाम रह गए हैं. कैस्टेलम द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 1,800 नाम तो मार्च, 2020 की शुरुआत से ही हटाए गए हैं.


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k