उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में विभाजन विभीषिका दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में 14 अगस्त सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि एक त्रासदी है।
सीएम योगी ने कहा कि इसी दिन संकीर्ण मजहबी कट्टरता और नफरत की नीतियों के कारण भारत माता को बांटने की साजिश रची गई। इसका परिणाम देश में हुए दंगों, निर्दोषों की हत्याओं और मानवता के कष्ट के रूप में सामने आया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “भारत को पीड़ा देने के लिए ही पाकिस्तान का निर्माण किया गया।”