पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान में की गई एयरस्ट्राइक के बाद चीन की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसी के चलते, चीन ने पाकिस्तान में मौजूद अपने नागरिकों और राजनयिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है।
चीनी खुफिया एजेंसी (MSS) के अनुसार, चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) प्रोजेक्ट्स और चीनी दूतावासों पर आतंकी हमलों की आशंका है। इस खतरे को देखते हुए चीन ने पाकिस्तान में सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया है।
चीन की यह चिंता मुख्य रूप से अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों के खिलाफ पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक के कारण है। चीन को आशंका है कि इसके जवाबी कार्रवाई में आतंकी चीनी हितों को निशाना बना सकते हैं।