एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे रोमांचक मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे पाकिस्तान की टीम 127 रन पर ही सिमट गई और भारत को जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य मिला है।
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, जिससे उनकी पारी कभी भी लय में नहीं आ पाई। टीम के सिर्फ दो बल्लेबाज, फरहान (40) और शाहीन (नाबाद 33), ही कुछ हद तक भारतीय गेंदबाजी का सामना कर पाए। इनके अलावा, कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने अपनी फिरकी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए। वहीं, हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती को भी 1-1 सफलता मिली।अब भारत को यह मैच जीतने और एशिया कप में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए 128 रन बनाने हैं।