ईरान की राजधानी तेहरान में स्थित बेहेश्त-ए-जहरा कब्रिस्तान का एक हिस्सा पार्किंग स्थल में बदला जा रहा है. यह लॉट 41 का हिस्सा है, जहां 1979 की इस्लामी क्रांति के दौरान मारे गए हजारों लोगों की कब्रें थीं.यह कब्रिस्तान दूर से पेड़ों से भरे रेगिस्तान जैसा दिखता है, लेकिन यहां इतिहास और संघर्ष की कई परतें दफन हैं. प्लैनिट लैब्स पीबीसी (Planet Labs PBC) की सैटेलाइट तस्वीरों से यह बदलाव सामने आया है.
एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी अधिकारियों ने कब्रिस्तान के इस हिस्से को पार्किंग में बदलने के फैसले को स्वीकार किया है, हालांकि उन्होंने वहां दफन लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. यह जगह लंबे समय से कैमरे की निगरानी में थी. पहले भी सरकारों द्वारा यहां कब्रों को तोड़े जाने की घटनाएँ हुई हैं.
यह फैसला उन लोगों के लिए एक संवेदनशील मुद्दा है जिनकी यादें और इतिहास इस कब्रिस्तान से जुड़े हुए हैं, और यह ईरान के राजनीतिक और सामाजिक इतिहास में एक और अध्याय जोड़ता है.


