बालाघाट। पटवारी के पद पर पदस्थ युवक का शादी से सप्ताह भर पहले फांसी पर लटका हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने युवक के पास से एक खत भी जप्त किया है, जिसमें युवक ने लिखा है कि “3 जून को शादी थी शादी से मैं नाखुश था में अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं”. मृतक युवक का नाम अतुल पिता नारायण चिचखेड़े उम्र करीब 26 ग्राम लिंगा परसवाड़ा निवासी बताया गया हैं।
पटवारी ने खत लिखकर किया आत्महत्या, लिखा “शादी से मैं नाखुश हूं इसलिए दी जान”
