https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Thursday, October 16, 2025
HomeBreaking Newsप्रधान के 'झूठ' वाले बयान पर पटवारी का पलटवार: "आपकी पार्टी ने...

प्रधान के ‘झूठ’ वाले बयान पर पटवारी का पलटवार: “आपकी पार्टी ने जातिगत जनगणना का विरोध किया, अब स्वीकार किया”

जबलपुर, 28 मई: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखे हमले के बाद, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार किया है। प्रधान ने राहुल गांधी को ‘झूठ और छल का सबसे बड़ा ब्रांड एंबेसडर’ बताते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस के ‘राजपरिवार’ ने हमेशा एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को धोखा दिया है।

प्रधान के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जीतू पटवारी ने कहा, “प्रधान जी से मेरे दो सवाल हैं। राहुल गांधी जी ने इस देश के सामने एक विजन रखा, जातिगत जनगणना का। आप सब उसका मखौल उड़ाते रहे, आपकी पूरी पार्टी उसका विरोध करती रही। पूरी बीजेपी ‘कटोगे तो बटोगे’ की राजनीति और नफरत परोसती रही।”पटवारी ने आगे कहा, “अंततः राहुल गांधी जी की वह बात, जिसमें उन्होंने जातिगत जनगणना की बात की, आप जिसमें मंत्री हो उस सरकार ने स्वीकार की। झूठ क्या है और सच क्या है?”उन्होंने प्रधान पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा “झूठ से भरी पोटली” लेकर घूमती है।

पटवारी ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस भाईचारे और प्रेम की राजनीति करती है, जहां हर जाति, हर धर्म, गरीब और अमीर, सब देश को प्रथम मानते हैं। उन्होंने कहा कि “जय हिंद महासभा” का मूल मंत्र यही है, जिसमें सभी वरिष्ठ नेता, कमलनाथ जी, हरीश चौधरी जी, भूपेश बघेल जी, दिग्विजय सिंह साहब और पूरी पार्टी एकजुट होकर देश के सम्मान में खड़ी है।

धर्मेंद्र प्रधान ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी के ‘नॉट फाउंड सूटेबल’ (NFS) वाले बयान पर भी पलटवार किया था, जिसमें राहुल ने NFS को ‘नया मनुवाद’ बताया था और आरोप लगाया था कि SC/ST/OBC के योग्य उम्मीदवारों को जानबूझकर अयोग्य घोषित किया जा रहा है। प्रधान ने कांग्रेस पर लंबे समय तक शासन करने के बाद भी दलितों, पिछड़ों और शोषितों को उनके अधिकारों से वंचित रखने का आरोप लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online