ओंकारेश्वर, मध्य प्रदेश – सावन महीने के अंतिम सोमवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने ओंकारेश्वर पहुँचकर भगवान ओंकारेश्वर महादेव और ममलेश्वर महादेव के दर्शन किए। इस दौरान जीतू पटवारी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि उन्होंने समाज, प्रदेश और देश की सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने कहा, “आज हम प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के साथ भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन करने आए हैं। मैंने हर घर में सुख-समृद्धि और शांति की कामना की है।
“यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब कांग्रेस प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है। सावन के पवित्र महीने में ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर जीतू पटवारी ने आध्यात्मिक और राजनीतिक दोनों तरह से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।