https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Home Breaking News इंदौर के मुरीद पीएम मोदी, कहा- इंदौर एक दौर है, जो समय से आगे चलता है

इंदौर के मुरीद पीएम मोदी, कहा- इंदौर एक दौर है, जो समय से आगे चलता है

0

सीएम शिवराज बोले-100 साल पहले का एक नरेंद्र का सपना दूसरा नरेंद्र साकार कर रहा


इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। पीएम मोदी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सराहना की। पीएम ने कहा कि यह आयोजन देश के दिल में हो रहा है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में कहा कि आजादी के अमृत काल में मुझे ऐसा लग रहा है कि मध्यप्रदेश में अमृत वर्षा हो रही है। इंदौर ने अपने दिल के दरवाजे भी खोले हैं और अपने घरों के दरवाजे भी खोले हैं। कार्यक्रम को सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्र अध्यक्षों ने भी संबोधित किया।

‘इंदौर एक दौर है, जो समय से आगे चलता है और विरासत को समेटे रखता है’
प्रवासी भारतीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इंदौर की जमकर सराहना की, पीएम ने कहा- ‘‘इंदौर भी अद्भुत है। लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है, लेकिन मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है। ये वो दौर है, जो समय से आगे चलता है, फिर भी विरासत को समेटे रहता है। इंदौर पूरी दुनिया में लाजवाब है। इंदौरी नमकीन का स्वाद, साबुदाने की खिचड़ी, कचौरी, समोसे, शिकंजी। जिसने भी इसे देखा उसके मुंह का पानी नहीं उतरा। जिसने इन्हें चखा, उसने कहीं और मुड़कर नहीं देखा। 56 दुकान तो प्रसिद्ध है ही, सराफा भी महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ स्वाद की राजधानी भी कहते हैं। यहां के अनुभव आप खुद भी नहीं भूलेंगे और दूसरों को भी अपने देश जाकर बताना नहीं भूलेंगे।‘’

‘प्रवासी भारतीय विदेशों में हमारे राष्ट्रदूत’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘विदेशों में राजदूत होते हैं लेकिन आप लोग हमारे राष्ट्रदूत हैं’, PM ने कहा- ‘’दुनिया के इतने अलग-अलग देशों में भारत के लोग एक कॉमन फैक्टर की तरह दिखते हैं तो वासुदेव कुटुम्बकम की भावना उसके साक्षात दर्शन कराती है। अलग-अलग क्षेत्रों के लोग मिलते हैं तो एक-भारत, श्रेष्ठ भारत का अहसास भी होता है। दुनिया में जब सबसे अनुशासित और शांतिप्रिय लोगों की चर्चा होती है, तो मदर ऑफ डेमोक्रेसी का गौरव बढ़ जाता है। जब हमारा विश्व आकलन करता है तो सशक्त और समर्थ भारत की आवाज सुनाई देती है। इसीलिए मैं सभी प्रवासी भारतीयों को विदेशी धरती पर भारत का राष्ट्रदूत यानी ब्रैंड एम्बेस्डर कहता हूं।‘’

‘100 साल पहले का एक नरेंद्र का सपना दूसरा नरेंद्र साकार कर रहा’
सीएम शिवराज ने कहा-‘100 साल पहले एक नरेंद्र ने कहा था कि महानिशा का अंत निकट है, अंधे देख नहीं सकते, बहरे सुन नहीं सकते लेकिन मैं देख सकता हूँ कि भारत माता विश्वगुरु के पद पर आसीन हो रही है। एक नरेंद्र ने कहा था, और आज दूसरे नरेंद्र के नेतृत्व में यह साकार हो रहा है।‘ उन्होंने कहा- पूरी दुनिया को वसुधैव कुटुंबकम के सूत्र में नरेंद्र मोदी जी बांध रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत कई मामलों में विश्व का नेतृत्व करे, मेरी यही कामना है।‘ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘आज सारा देश प्रधानमंत्री जी के पीछे खड़ा है। प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छ भारत का मंत्र दिया, तो इंदौर ने स्वच्छता का छक्का लगा दिया।‘ CM ने आगे कहा- ‘प्रधानमंत्री जी ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया तो मध्यप्रदेश ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप बना लिया। प्रधानमंत्री जी ने भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की ईकोनोमी बनाने का मंत्र दिया तो हमने भी इसके लिये मध्यप्रदेश को 550 बिलियन डॉलर की ईकोनोमी बनाने का रोडमैप बना लिया।‘
सुरीनाम के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को किया प्रणाम
सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने स्पीच की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रणाम कर की। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री आपको हृदय से मेरा नमस्कार और प्रणाम। हम अपने देश में हिंदी लैंग्वेज, यहां के कल्चर, आयुर्वेद पर ट्रेनिंग सेंटर बनाने पर काम कर रहे हैं। हिंदी लैंग्वेज के स्कूलों पर भी हमारा फोकस है। ये एक मेमोरेबल पल है। जननी और मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर होती है। सूरीनाम की जनता की ओर से मैं मध्यप्रदेश और भारत सरकार का आभार प्रकट करता हूं, जो आदर-सत्कार मुझे और मेरे प्रतिनिधिमंडल को मिला है। उन्होंने कहा- यह सम्मेलन हम दोनों देशों के आपसी सहयोग को बढ़ाने में मददगार साबित होगा।
गुयाना के राष्ट्रपति मोदी से बोले, हमारे बीच दूरियां, लेकिन दिल-आत्माएं जुड़ी हैं
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को भी सराहा। उन्होंने कहा कि इसके बिना कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता। महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि इंडिया का फ्रीडम स्ट्रगल दूसरे देशों के लिए इंस्पायरिंग है। इरफान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा-‘हमारे बीच दूरियां बहुत हैं, लेकिन दिल और आत्माएं जुड़ी हुई हैं। मैं यहां भारतीयों के मिले प्रेम का आभारी हूं। गुयाना के लोगों का प्यार और सपोर्ट आपके साथ है।‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang

slot gacor

slot pusatwin

slot depo 10k

slot bet 200

pusatwin slot

slot thailand

slot bet 100

slot bet kecil

slot depo 10k

slot depo 10k

spaceman slot

slot777

slot depo 10k slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam slot88
Exit mobile version