प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन में चल रही शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए एक बड़ी चुनौती है और भारत लंबे समय से इसका दंश झेल रहा है।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों पर दोहरा मापदंड न अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि “आतंकवाद का समर्थन स्वीकार नहीं है” और “इस पर दोहरा पैमाना नहीं चलेगा”।
पीएम ने भारत की नीति के तीन स्तंभों का जिक्र किया: S (सिक्योरिटी – सुरक्षा), C (कनेक्टिविटी – संपर्क), और O (अपॉर्चुनिटी – अवसर)। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद को मानवता पर हमला बताया और पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसे लताड़ लगाई।
वीडियो सोर्स – ANI