प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तुत गाजा शांति योजना के पहले चरण के समझौते का हार्दिक स्वागत किया है। यह समझौता इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष को समाप्त करने और बंधकों की रिहाई के उद्देश्य से किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी का ‘X’ पर संदेश
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस समझौते को क्षेत्र में शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने लिखा:”हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण के समझौते का हार्दिक स्वागत करते हैं। यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व को दर्शाता है।
“स्थायी शांति और मानवीय सहायता पर जोरप्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि इस समझौते से गाजा के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और यह स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा:”हमें विश्वास है कि बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता में वृद्धि से राहत मिलेगी तथा स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा।
“भारत, लंबे समय से पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता का समर्थक रहा है। पीएम मोदी द्वारा ट्रंप की पहल का स्वागत करना दर्शाता है कि भारत इस क्षेत्र में संघर्ष को समाप्त करने और मानवीय संकट को कम करने के लिए किए जा रहे सभी अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का मजबूती से समर्थन करता है।