आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि बीती रात कोतवाली थाना और सिविल लाइन थाना की संयुक्त टीम द्वारा आईपीएल सट्टे का खुलासा किया गया है…. उन्होंने बताया कि पुरनपुरा की एक कॉलोनी में डुप्लेक्स से अशोकनगर निवासी रुपेश और बसंत को गिरफ्तार किया गया…. उनके पास से 128000 नगद भी जप्त किए गए हैं… वहीं लैपटॉप मोबाइल और कोड में उनके ग्राहकों की जानकारी भी बरामद हुई है…उन्हे डिकोड करने का प्रयास किया जा रहा है…. 8 से 10 लोगों के नाम उजागर भी हुए हैं… वहीं उन्होंने बताया कि एक लिंक के माध्यम से यह आईपीएल सट्टा लगाया करते थे… प्रशांत चौबे ने बताया कि आरोपियो से बारीकी से पूछताछ करने पर उनसे बड़ा खुलासा हो सकता है…. शहर के अलावा अन्य जगहों के लोग भी ऑनलाइन सट्टा खिलाया करते थे…. इस सब की जानकारी जुटाई जा रही है… वहीं आशंका व्यक्त की जा रही है कि ऑनलाइन खेले जाने वाला आईपीएल का यह सट्टा करोड रुपए का हो सकता है… पुलिस दोनों आरोपियों से बारीकी से पूछताछ में जुटी है..वही सट्टे का लेनदेन पोनपे और अन्य आनलाईन पेमेंट आप्शन के जरिये किए गए हैं.. उन सब की भी जानकारी जुटाई जा रही है..
Byte : डा प्रशांत चौबे, एएसपी