छतरपुर – कुख्यात आरोपी का पुलिस ने किया शॉर्ट एनकाउंटर, गिरफ्तार करने गई पुलिस पर आरोपी लक्खू राजपूत ने किए तीन राउंड फायर, हनुखेड़ा के जंगल मे पुलिस और आरोपी की हुई मुड़भेड़पुलिस ने जबावी कार्यवाही में किये 5 राउंड फायरआरोपी के पैर में लगी गोली, पुलिस की गोली लगते ही जमीन पर गिरा कुख्यात आरोपीपुलिस की पांच टीमो ने शार्ट एनकाउंटर में आरोपी को किया गिरफ्तार, कुख्यात आरोपी को ईलाज हेतु पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्तीहत्या और हत्या के प्रयाश सहित 21 मामले है आरोपी पर दर्ज, 15 दिन पहले जेल से जमानत पर आया था आरोपीआरोपी ने दो दिन पहले लड़की की गोली मारकर की थी हत्या, गौरिहार थाना इलाके की घटना।
बाईट- अगम जैन,एसपी


