डिंडौरी। डिंडौरी जिले के शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिंडौरी में पदस्थ अतिथि विद्वान डॉ. नसीम बनो द्वारा सोशल मीडिया एवम महाविद्यालय के वट्सअप ग्रुप में भगवान माता सीता के लिए अपमानजनक वीडियो एवम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 27 पर्यटकों की नृशंस हत्या की घटना को लेकर भड़काओ टिप्पणी करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शिकायत पर मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है।
पुलिस तलाश में जुटी
आरोपित अतिथि विद्वान के सम्बंध में जानकारी लेने थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने महाविद्यालय के प्राचार्य से मुलाकात की और अतिथि विद्वान डॉ नसीम बनो के संबंध में पूछताछ कर जानकारी ली।*प्राचार्य ने जारी किया नोटिस, बिना सूचना के अनुपस्थित रहने की दी जानकारी
अतिथि विद्वान डॉ. नसीम बनो के विवादित सोशल मीडिया पोस्ट मामले की मीडिया सहित, महाविद्यालय के वाट्सअप ग्रुप के सदस्यों, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई एवं सिटी कोतवाली पुलिस में एफआईआर दर्ज होने की जानकारी लगते ही महाविद्यालय के प्राचार्य ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत करते हुए अतिथि विद्वान डॉ नसीम बनो को कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस में जवाब देने के निर्देश दिये है, परंतु अतिथि विद्वान द्वारा बिना किसी सूचना के घटना के बाद से अनुपस्थित है वही उनका मोबाइल भी बंद होना बताया जा रहा प्राचार्य सुल्तान सिंह ने बताया की वरिष्ठ अधिकारियों से मिले निर्देशानुसार आगे कार्यवाही को जायेगी।
बाइट – डॉ सुल्तान सिंह प्राचार्य शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिंडौरी।


