छतरपुर: बागेश्वर धाम में पिछले कुछ दिनों से मिल रही अवैध गतिविधियों की शिकायतों के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हाल ही में एक एम्बुलेंस में मिली महिलाओं द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों और उसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जवाब के बाद, पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया।
पुलिस ने धाम में छापेमारी के दौरान वहाँ चल रहे होटलों और होमस्टे का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को सख्त हिदायत दी कि वे किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधियों में शामिल न हों। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई धाम में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह के आपराधिक कृत्यों को रोकने के लिए की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।


