छतरपुर, बुधवार की देर रात ग्राम खरयानी मैं मतदान ड्यूटी के दौरान केन नदी के टापू पर फसे करीब 50 लोगो को ग्रामवासियों की सहायता से थाना प्रभारी बमीठा मोहर सिंह सिकरवार, एएसआई अशोक शर्मा, पुलिसकर्मी तरुण,राजेश,शुभम,भानु पटेल,महिला कांस्टेबल सपना साहू द्वारा अथक प्रयास कर सभी को सुरक्षित निकाला।
उपचुनाव चुनाव खरियानी में केन नदी में अधिक पानी आने से टापू में फसे करीब 50 ग्रामीणों का पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू
