जबलपुर पुलिस ने गुंडागर्दी करने वालों को कड़ा संदेश देते हुए रांझी क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले कुख्यात बदमाश बाबू मराठा उर्फ वैभव को गिरफ्तार कर सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला। पुलिस ने साफ किया है कि शहर में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को अब किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
रांझी इलाके में जिस बदमाश का खौफ था, उसी क्षेत्र की गलियों में पुलिस ने उसे कान पकड़कर घुमाया। इस दौरान बदमाश से उठक-बैठक भी लगवाई गई और भविष्य में अपराध न करने की शपथ दिलाई गई। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में दहशत के बजाय कानून का डर नजर आया।
बताया जा रहा है कि बाबू मराठा ने बीते दिनों क्षेत्र के एक दुकानदार से चाकू की नोक पर लूट की थी और जमकर तोड़फोड़ भी की थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई पूरी रकम बरामद कर ली है। इसके अलावा बदमाश पर सामुदायिक भवन पर अवैध कब्जा करने और खुलेआम शराबखोरी करने की भी कई शिकायतें दर्ज थीं।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार बाबू मराठा उर्फ वैभव के खिलाफ नरसिंहपुर और जबलपुर जिलों में हत्या सहित आधा दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दो टूक शब्दों में कहा है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।


