अमझेरा, धार। बाग में एक गाय की हत्या कर मांस निकालने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 13 अगस्त की रात को हुई थी, जब फरियादी नारायण सिर्वी की गाय को उसके खेत से अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से मारकर उसका मांस निकाल लिया था। इस घटना से हिंदू समाज में भारी आक्रोश था।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इस मामले में नरेंद्र, कालिया उर्फ विजय और जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों का पुलिस ने गांव में जुलूस भी निकाला।
यह घटना गौ हत्या से संबंधित होने के कारण बाग पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की।