छतरपुर: ड्यूटी के दौरान वर्दी में शराब पीते हुए वीडियो वायरल होने के बाद छतरपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कड़ी कार्रवाई की है। इस वीडियो में दिख रहे सब-इंस्पेक्टर (एसआई) राम सिंह और हेड कांस्टेबल रामचरण कोंदर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह घटना एसपी कार्यालय से सिर्फ 150 मीटर दूर, चौबे तिराहा के पास एक शराब की दुकान के सामने हुई। सोशल मीडिया पर तेजी से फैले इस वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी अपनी वर्दी में खुलेआम शराब पीते नजर आ रहे थे। इस घटना ने पुलिस की छवि को धूमिल किया, खासकर ऐसे समय में जब मध्य प्रदेश पुलिस खुद नशामुक्ति अभियान चला रही है।
वीडियो सामने आने के तुरंत बाद एसपी अगम जैन ने मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों को कर्तव्य का अपमान करने और वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में निलंबित कर दिया।सीएसपी अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।