लोकसभा चुनाव को लेकर निष्पक्ष मतदान की बात तो कहीं जा रही है। उसको लेकर निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा अभियान चलाकर मतदाता को शपथ दिला रहे है। साथ ही नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाता को जागरुक कर अपने मतों का अधिकार व शत् प्रतिशत वोट की बात कह रहे है।
भाजपा के जिला प्रभारी सोनु गहलोत का वीडियो वायरल होने पर हडकंप मच गया*वायरल वीडियो में भाजपा के प्रभारी द्वारा मतदान के पहले जिले की सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के नलखेड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई । बैठक में सोनु गेहलोद ने कहा कि 90 बुथ में से 30 बुथ ऐसे चयन करो जिसमें कांग्रेस का एजेंट पोलिंग पर बैठे तो सही मगर वह पूरी तरह आपके पक्ष में हो। पोलिंग पार्टी आपको सर्पोट करेगी और पुलिस पार्टी भी सहयोग करेगी कोई समस्या नहीं सबको ऊपर से निर्देश दे दिए गए हैं।
वायरल विडियो सोनु गेहलोद